Yogi Adityanath mobile number -100% Trusted योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर

Yogi Adityanath mobile number योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर

Yogi Adityanath mobile number- योगी आदित्यनाथ  पॉलिटिक्स दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है। योगी आदित्यनाथ प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर के महन्त तथा राजनेता हैं एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री हैं।  इतने बड़े हस्ती का मोबाइल नंबर ,व्हाट्सएप नंबर कौन नहीं जानना चाहता है। हर कोई इनसे मिलना चाहता है,बात करना चाहता है। तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर बताने वाला हूं। इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री हैं। वे हिन्दू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, तथा इनकी छवि एक प्रखर राष्ट्ररवादी नेता की है। आदित्यनाथ गोरखनाथ मन्दिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। सन् 1998 में भारत के बारहवें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सबसे कम उम्र के सांसद  बने। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 26 वर्ष थी। योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से ताल्लुक़ रखते हैं। योगी जी बीजेपी यानि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजनीति में पहचान रखते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का मौका मिल सकता है। तो चलिए सबसे पहले हम योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर के बारे में बात करते हैं फिर हम योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर के बारे में बात करेंगे।  और फिर हम बताएंगे की आप उनसे संपर्क कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों हम आपको उनके बाकी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में भी पूरी जानकारी देते चलेंगे। इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।

Yogi Adityanath kaun hain (योगी आदित्यनाथ कौन हैं?)

5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गाँव के एक गढ़वाली क्षत्रिय परिवार में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे, तथा इनकी मां का नाम सावित्री देवी है। 20 अप्रैल 2020 को उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट की मृत्यु हो गई। अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों व एक बड़े भाई के बाद ये पांचवें थे एवं इनसे और दो छोटे भाई हैं। 

योगी आदित्यनाथ जी का पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है। इन्होंने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की व 1987 में यहाँ से दसवीं की परीक्षा पास की। सन् 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। 1990 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। 1992 में श्रीनगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से इन्होंने गणित में बीएससी की परीक्षा पास की।

कोटद्वार में रहने के दौरान इनके कमरे से सामान चोरी हो गया था जिसमें इनके सनत प्रमाण पत्र भी थे। इस कारण से गोरखपुर से विज्ञान स्नातकोत्तर करने का इनका प्रयास असफल रह गया। इसके बाद इन्होंने ऋषिकेश में पुनः विज्ञान स्नातकोत्तर में प्रवेश तो लिया लेकिन राम मंदिर आंदोलन का प्रभाव और प्रवेश को लेकर परेशानी से उनका ध्यान अन्य ओर बंट गया।

1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने ये गोरखपुर आए एवं गोरखपुर में अपने चाचा महंत अवैद्यनाथ के शरण में ही चले गए और दीक्षा ले ली। 1994 में ये पूर्ण संन्यासी बन गए, जिसके बाद इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया। 

योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में  गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीत गए। तब इनकी उम्र केवल 26 वर्ष थी। वे बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे। 1999 में ये गोरखपुर से पुनः सांसद चुने गए। 19 मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री पद सौंपा गया।

NameYogi Adityanath
Yogi Aditya Nathji Office Contact Number0522-2239296, 0522-2236167
UP CM Office Fax No.0522-2239234
Chief Minister UP residence contact Number (योगी आदित्यनाथ आवास कांटेक्ट नंबर)0522-2236838
Residence Fax No.2239573
Shastri Bhavan0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
Shastri Bhavan Fax no0522-2239934
Yogi Adityanath Email IDYogiadityanath72@gmail।com
Adityanath twitter official account@myogiadityanath
Yogi Adityanath temporary  Address-361 Old Gorakhpur, Sri Gorakhpur Temple, Gorakhpur (Uttar Pradesh) PIN – 273015
Phone number(0551) 2255453, 2255454
Yogi Adityanath permanent Address-19, G. R. G. Road, New Delhi-110001

👉👉 योगी जी का भारतीय जनता पार्टी से सम्बन्ध

योगी आदित्यनाथ का भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्ता एक दशक से पुराना है। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं। इससे पहले उनके पूर्वाधिकारी तथा गोरखनाथ मठ के पूर्व महन्त, महन्त अवैद्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी से 1991 तथा 1996 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की। लेकिन उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया और वे 1999, 2004, 2009 तथा 2014 में सांसद चुने गए। इन्होंने अप्रैल 2002 में हिन्दू युवा वाहिनी बनायी।

Yogi Adityanath ka mobile number kya hai ? (योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर क्या है?)

दोस्तों वेसे योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर मिल पाना इतना आसान नहीं है। बड़े बड़े नेता,स्टार्स इत्यादि के पर्सनल फोन नंबर वगैरा पब्लिक नही किए जाते हैं। इससे उनके सेफ्टी सिक्योरिटी बनी रहती है। अगर उनका पर्सनल नंबर उन्होंने ऐसे ही पब्लिक कर दिया जाए तो वे परेशानी में पड़ सकते है। लेकिन हां,आप उन तक अपनी बात जरूर पहुंचा सकते हैं।

अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और प्रदेश से सम्बंधित या अपने क्षेत्र से सम्बंधित कोई शिकायत,सुझाव  CM Yogi Adityanath तक पहुँचाना चाहते हैं तो अब यह आपके लिए काफी आसान हो गया है। इसके लिए उन्होंने कई हेल्पलाइन नंबर, और ऑफिशियल वेबसाइट्स जारी कर रखे हैं। हम यहां पर आपको उन सारी जानकारी को डीटेल्स में प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इससे आपको उनसे संपर्क करने में आसानी होगी। 

योगी ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए है आप लोग उनसे बात कर सकते है –

योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर

बहुत से लोग अपनी समस्याओं को अधिकारीयों को नहीं बता सकते या फिर आमतौर पर आम लोगों की बातों को उतना नही सुना जाता है। और हम यह भी जानते हैं की यूपी जनसंख्या के मामले में एवं क्षेत्रफल के अनुसार भारत में प्रथम स्थान रखने वाला राज्य है। इतनी बड़ी आबादी में हर किसी की समस्या, विभाग के अधिकारीयों द्वारा या पुलिस के द्वारा समस्या का समाधान अच्छे ढंग से नहीं हो पाता है, इस वजह से कई बार बाते ,समस्याएं अधूरी रह जाती है। पर अब आप अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते है।

ये भी जाने –

Yogi Adityanath whatsapp number kya hai? (योगी आदित्यनाथ जी का व्हाट्सएप नंबर क्या है?)

योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर, फिलहाल यह हमारे जानकारी में नहीं है। और यह मिल पाना भी काफी मुश्किल है। बड़े बड़े नेता,स्टार्स इत्यादि के पर्सनल व्हाट्सएप नंबर, फोन नंबर  वगैरा पब्लिक नही किए जाते हैं। इससे उनके सेफ्टी सिक्योरिटी बनी रहती है। अगर उनका पर्सनल नंबर उन्होंने ऐसे ही पब्लिक कर दिया जाए तो वे परेशानी में पड़ सकते है।

पर हां, उन्होंने पब्लिक के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से आप अपनी समस्या ,अपनी बात उन तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर : 09454404444 है। यह राज्य के समस्याएं इत्यादि के समाधान के लिए ही जारी किया गया है। अगर भविष्य में हमारे पास उनका ऐसा कोई नंबर उपलब्ध होता है तो हम आप तक जरूर पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर

जैसे ही हमे योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर मिल जाएगा हम नीचे यहाँ अपडेट कर देंगे-

Yogi Adityanath mobile numberNot Available
Yogi Adityanath whatsapp numberNot Available
Yogi Adityanath contact numberNot Available
योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर

आज कल सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा हुआ है उसमे योगी आदित्यनाथ मे जुड़े हुए है अगर आप लोग उनके सोशल मीडिया से जुड़ जाएंगे तो हो सकता है आप लोग को योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर मिल जाए | इसलिए मे उनका सोशल मीडिया का लिंक शेयर कर देता हूँ आप लोग सोशल मीडिया के माध्यम से योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर ले सकते है |

Yogi Adityanath official INSTAGRAM

Yogi Adityanath official INSTAGRAMmyogi_adityanath

आज कल इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है हर कोई इंस्टा मे अपना अकाउंट बनाए हुए है मुझे लगता है आप लोग भी इंस्टाग्राम चलते ही होंगे अगर आप लोग इंस्टा का इस्तेमाल करते है तो आप लोग योगी आदित्यनाथ को इंस्टा मे फॉलो करें हो सकता है आप लोगों का काम बन जाए ओर आप लोगों को योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर मिल जाए |

Yogi Adityanath official TWITTER

योगी आदित्यनाथ जी को आप ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है। और उनके ट्वीट को भी पढ़ सकते हैं। यहां पर आप उनको tag भी कर सकते हैं। और हो सकता है इससे वे आपको रिप्लाई भी दें।

Yogi Adityanath official TWITTER – @myogiadityanath

Yogi Adityanath official FACEBOOK

योगी आदित्यनाथ जी को आप फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यहां से आप योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर लेकर उसने संपर्क भी कर सकते हैं।

Yogi Adityanath facebook id-@MYogiAdityanath

मुख्यमंत्री योगी जी का मोबाइल नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के घर के और ऑफिस के सारे नंबर ऊपर दिए गए हैं। यदि आप योगी आदित्यनाथ से बात करना चाहते हैं, तो आप उन्हें उनके निवास या अपने कार्यालय में सम्पर्क का प्रयास कर सकते हैं। 

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन कब है?

योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन 9 जून को है। उनका जन्म 9 जून 1972 को हुआ था।

 योगी आदित्यनाथ की ऊंचाई कितनी है?

योगी आदित्यनाथ जी की ऊंचाई 5 फीट 4 इंच है। यानी की 1.63 मीटर।

योगी आदित्यनाथ जी का जन्मस्थल कहां है?

योगी आदित्यनाथ जी का जन्मस्थल ,पौड़ी गढ़वाल, उत्तर प्रदेश, भारत है।

यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का पता क्या है?

यदि आप पत्र के माध्यम से योगी आदित्यनाथ जी को संपर्क करना चाहते हैं, तो उनके गोरखपुर वाले पता  या दिल्ली वाले स्थाई पते पर पत्र भेज सकते हैं,या उनके लखनऊ वाले आवास  पर भी अपना पत्र भेज सकते हैं।

Gorakhpur Address361 Old Gorakhpur, Sri Gorakhpur Temple, Gorakhpur (Uttar Pradesh) PIN – 273015 Phone – (0551) 2255453, 2255454 Fax – (0551) 2255455
Delhi Address19, G. R. G. Road, New Delhi-110001
Lucknow Address5, Kalidas Marg, Lucknow-226002 Phone Fax +91-522-2239573

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा ओर योगी के बारे मे बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आप लोगों को योगी जी के संबंध मे ओर कुछ जानकारी चाहिए तो आप लोग नीचे कमेन्ट करके हमे बताए हम आपके कमेन्ट का रिप्लाइ जरूर देंगे | धन्यवाद !!!

2 thoughts on “Yogi Adityanath mobile number -100% Trusted योगी आदित्यनाथ का मोबाईल नंबर”

  1. योगी जी का नंबर के बारे में सटीक जानकारी। धन्यवाद् !

    Reply

Leave a Comment