देखा जाए तो इस digital दुनिया ने लोगो के लिए online पैसे कमाने के options और resources को अत्याधिक बढ़ा दिया है। हम इस महत्वपूर्ण लेख में “wazirx kya hai” के बारे में वार्तालाप (discussion) करने जा रहे है। हाल ही में WazirX ने अपना खुद का बनाया WRX नाम का crypto token भी launch क्या था। जो कंपनी अपना खुद का crypto token लांच किया तो जरा आप भी इस बात का अंदाज़ा लगा ही सकते है की ये कितनी प्रचलित cryptocurrency को buy या sell करने का प्लेटफार्म है।

वज़ीरएक्स क्या है? (WazirX kya hai)
WazirX एक नया crypto currency exchange है , जिसमे P2P (peer to peer ) transaction होता है। यानी की आप इसमें cryptocurrency की ट्रेडिंग कर सकते हैं। WazirX भारत में सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला एक app है जिसके जरिये आप क्रिप्टोकर्रेंसी के व्यापार में खुद को आज़मा सकते है। आप WazirX की वेबसाइट या app पर जाके क्रिप्टोकोर्रेंसी को buy करके या फिर sell करके cryptocurrency में पैसे कमा सकते है। WazirX के P2P ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने पैसे को किसी भी मनपसंद cryptocurrency जैसे (Bitcoin) एथेरियम, रिपल (ripple), ट्रोन (Tron), लिटकान (litcoin) या कोई अन्य में बदल सकते है वो भी तुरंत instantly!
क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) वज़ीर x (WazirX) :
संस्थापक (Founder) | निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty ) |
कब बनी (Founded) | वर्ष 2015 |
मुख्यालय (Headquarters) | मुंबई, भारत (Mumbai, India) |
काम (Work) | crypto currency exchange |
वेबसाइट (Website) | www.wazirx.com |
यह भारत का सबसे बड़ा cryptocurrency exchange है।
निश्चल शेट्टी (Nischal shetty) के साथ-साथ और भी दो लोगों का साथ रहा है। इस cryptocurrency exchange platform को बनाने में जिनका नाम है समीर म्हात्रे (Sameer mhatre) और सिद्धार्थ मेनोन (Siddharth menon) यह दोनों भी निश्चल शेट्टी की ही तरह computer programmer है।
वज़ीरएक्स कैसे काम है?
wazirx kya hai: Wazirx App में या वेबसाइट में जाके आप INR पर क्लिक करना है। उसके बाद आप को जितने भी cryptocurrency है उतने रूपिए उसमे डालिए जब आप अपने बैंक अकाउंट से अपने wazirx वॉलेट में रुपये transfer कर लेंगे।
तब आपको wazirx app के exchange में जाना है। और वहां पर sell or buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आप चाहे तो जितनी भी cryptocurrency को sell या buy कर सकते है।
P2P का use क्या है?
Wazirx का P2P आपको एक ऐसी सुविधा देता है जिसके उपयोग से अप्प cryptocurrency को instantly बेच या खरीद सकते है अपने bank account के साथ।
इसमें कोई fee नहीं लगती और ये 100% safe तरीका है।
खरीदते समय अगर आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी ख़रीदिनी है तो ये P2P आपके पैसे को क्रिप्टो में बदल देगा बस आपको एक आर्डर लगाना है। क्रिप्टोकोर्रेंसी का उसके बाद अमाउंट पाय करनी है बेचने वाले को जब seller आपको पेमेंट confirm कर देगा तब wazirx USDT रिलीज़ कर देगा।
बेचते समय अगर आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी ख़रीदिनी है तो ये P2P आपके क्रिप्टो को पैसे में बदल देगा बस आपको एक आर्डर लगाना है। क्रिप्टोकोर्रेंसी का उसके बाद जो भी आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीदेगा वो आपको पेमेंट करेगा तब बस आपको उसकी payment को confirm करना है तब wazirx USDT रिलीज़ कर देगा।
वज़ीरएक्स registration और KYC ( wazirx kya hai )
wazirx में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले wazirx app को डाउनलोड करके उसे open कर लीजिए।
यहाँ से डाउनलोड करें –
- अब अपनी email id, मोबाइल नंबर और यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर signup करके अकाउंट बना लीजिये।
REFERAL CODE में इसको COPY करके PASTE कर दीजिये –



- wazirx app या website में लॉगिन करके profile के icon पर जाईये।
- अब verify your account पर click करना है इससे आपके ईमेल आई डी पर एक मेल आएगी जिसपे क्लिक करके आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको COUNTRY सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहले “without KYC” और “with KYC”
WAZIRX में KYC करें
- complete KYC पर क्लिक करके आपको अपनी personal जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, घर का पता, state, city और पिन कोड क्या है आपके क्षेत्र का ये सब भी लिखना है। पैन कार्ड की जानकारी भरनी है जैसे पैन कार्ड नंबर और उसका फोटो भी upload करना होगा।
- अब दस्तावेज के section में अपने आधार कार्ड का detail भी देना है जैसे आधार कार्ड नंबर, और उसका भी फोटो अपलोड करना है वो भी दोनों side का फोटो अब अपनी एक फोटो की selfie लेनी है आधार कार्ड के साथ।
- ये सब कर लेने के बाद submit for verification पर क्लिक कर देना है इससे आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
Bank detail भरिये
- अब आपको वापस अपने profile पर आके banking payment option पर click करना है। और जो भी आपका bank account number और IFSC code दर्ज करना है और submit पर क्लिक कर देना है या आप चाहे तो अपनी UPI ID भी दाल सकते है।
- यह banking details आपसे इसलिए मांगी जाती है ताकि आप cryptocurrency को खरीद और कभी भी बेच सके।



WAZIRX के features क्या हैं
- wazirx का interface बहुत ही हल्का फुल्का है जिसे कोई भी easily उसे कर सकता है बिना किसी दिक़्कत के।
- wazirx के p2p इंजन बहुत ही फ़ास्ट, सेफ होता है जो आपको cryptocurrency को खरीदने और बेचने में बहुत सहायक होता है इसके जरिये आप तुरंत क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीद तथा बेच सकते है।
- wazirx जो है binance app के साथ भी जुड़ा है जो इससे सिर्फ india में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में cryptocurrency के trading को आसान बनता है।
- wazirx अपना भी एक टोकन है जिसे WRX बोला जाता है जिसको BUY करने से transaction fee कम हो जाती है।
वज़ीरएक्स से पैसे कैसे कमाए :
वज़ीरएक्स का एक referral program भी होता है जिसके तहत आप अगर ये किसी को रेफेर करते है। मतलब अगर कोई आपके शेयर किये link से join करता है तो वज़ीरएक्स आपको भी 50% तक का कमिशन मिलता है।



वज़ीरएक्स में cryptocurrency का trading करके भी पैसे कमाए जा सकते है। जिसमे आपको बस क्रिप्टोकर्रेंसी (CRYPTOCURRENCY ) को फायदे के अनुसार बेचना और खरीदना होता है।
DISCLAIMER : यह कोई FINANCIAL ADVICE नहीं है ,यह केवल जानकारी के लिए है। यूजर कृपया अपनी बुद्धि लगाकर ही CRYPTOCURRENCY में INVEST करें। इसमें FINANCIAL RISKS शामिल हैं।
WazirX से पैसे withdrawal कैसे करे
मान लीजिये आप ने cryptocurrency sell करी है। अब उससे मिलने वाला पैसा आपको अपने बैंक अकाउंट या withdraw करना है ?
- आपको wazirx ओपन करके funds के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको INR पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे के side withdraw का ऑप्शन नज़र आएगा जाहा क्लिक करके आपको amount भरनी है जो जितनी आप withdraw करना चाहते है।
- अब withdraw पर click कर देना है Amount कुछ मिनट में आपके bank में आ जायेगा।
जरूरी बात: Wazirx से आप 1000 रुपए से कम की amount withdraw नहीं कर सकते यानी कम से कम 1000 तो होना ही चाहिए।
CONCLUSION
दोस्तों उम्मीद है की आप WAZIRX के बारे में पूरी जानकारी जान पाए होंगे। अगर फिर भी आपका कोई DOUBT है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं। हम आप की समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।