
MoneyTap App se loan kaise le- दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक बेहतरीन Loan app लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही कुछ ही हमें में लोन ले सकते हैं तो दोस्तों आज हम हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं MoneyTap app के बारे में MoneyTap App क्या है ? MoneyTap App Se Loan Kaise Le? MoneyTap ऐप में कितना लोन मिलता है?
उसके साथ – साथ MoneyTap App के बारे में सारी जानकारी जैसे लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है. तो दोस्तों MoneyTap app से लोन लेने के लिए आप हमारी इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।
MoneyTap App kya hai? (MoneyTap App क्या है?)
Money Tap एक Instant Personal Loan एप्लीकेशन है । जो कि भारत के 60 से भी ज्यादा बड़े शहरों में Salaried और कुछ Professional Self Employed को लोन की सुविधा प्रदान करवाती है जिनकी मासिक आय कम से कम 30 हजार रूपये की है. Money Tap भारत की पहली क्रेडिट लाइन आधारित इंस्टेंट लोन ऐप हैं. Money Tap App NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है. इसलिए इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है.
Money Tap App की मदद से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन आसान किश्तों में ले सकते हैं, और इसका इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए कर सकते हैं. अगर आप एंड्राइड फ़ोन यूजर हैं तो आप Money Tap App को अपने Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप i Phone यूजर हैं तो आप अपने App Store से Money Tap App को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर Play Store की बात करें तो Money Tap App को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
MoneyTap App se loan kaise le? ( MoneyTap एप से लोन कैसे लें?)
Money Tap App से निम्न आसान Step में Instant Personal लोन ले सकते है –
- Money Tap App को अपने App Store या Play Store से डाउनलोड कर लीजिये ।
- इसके बाद अपनी कुछ Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे शहर, पैन नंबर और आय, इसके पश्चात जांच कर लीजिये कि क्या आप लोन लेने के लिए Eligible हैं ।
- अब अपनी KYC Document Submit करके Complete कर लीजिये ।
- Money Tap App लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है ।
आइए अब इसको हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं
Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store या App Store से Money Tap Personal Loan and Credit Line App को Download कर लीजिये ।
Step 2 – इसमें आपको 3 Option मिल जाते हैं Sign In करने के आप Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर से Sign Up कर सकते हैं. हमने आपको मोबाइल नंबर की Process बताई है ।
Step 3 – इसके बाद आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Terms and Condition को Accept करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें ।
Step 4 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को दर्ज करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लीजिये ।
Step 5 – अब आप अपने Gmail ID को भी लिंक कर लीजिये और जो Permission Money Tap App मांगता है उसे Allow कर लीजिये ।
Step 6 – इसके बाद आप अपनी Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे कि – Name, Date of Birth, Gender और City, और Next वाले option पर क्लिक करें ।
Step 7 – अब आपको कुछ अन्य Detail भरने के लिए कहा जाएगा जैसा कि आपकी मासिक सैलरी, किस बैंक में आपकी सैलरी आती है, कैसे आपकी सैलरी आती है ।
Step 8 – अब अपने Final Detail को Fill करके Money Tap App पर अपनी लोन लेने की Eligibility को Check कर लीजिये. इसमें आपको निम्न सारी Detail सही Fill करनी है जो Image में हैं ।
Step 9 – इसके पश्चात आपको लोन की राशि, और Tenure को Select कर लीजिये । और अपने Important Document को अपलोड करके KYC Complete करवा लीजिये ।
Step 10 – अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. कभी – कभी कुछ दिनों का समय भी लग सकता है ।
तो इस Simple Process को Follow करके आप Money Tap App से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आप समझ गए होंगे कि Money Tap App से लोन कैसे मिलता है ।
MoneyTap app se loan lene ke liye eligibility? ( मनीटेप ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता? )
Money Tap App पर लोन लेने के निम्न Eligibility Criteria हैं –
1.आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए ।
2.आवेदक की उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए ।
3.आपकी न्यूनतम सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए, अगर आपकी सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह से कम है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले सकते हैं ।
4.एक स्व नियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील या बिजनेसमैन को भी Money Tap App से लोन मिल जाता है अगर उनकी मासिक आय 30 हजार रूपये है ।
5.अभी Money Tap एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान नहीं करवाती है यह कुछ बड़े शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है ।
MoneyTap app se loan lene ke liye important document? ( मनीटेप एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज? )
1. पैन कार्ड का डिटेल
2. सैलरी स्लिप
3. कंपनी का नाम और Email ID
4. सेल्फी ( आप MoneyTap एप पर ले सकते हैं )
5. Address Proof ( ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार कार्ड )
6. ID Proof ( ड्राइविंग लाइसेंस / वैद्य पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड )
MoneyTap app se kitna loan milega? ( मनीटेप ऐप से कितना लोन मिलेगा? )
Money Tap App पर अगर लोन राशि की बात करें तो आपको 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन Instant प्रदान करवा दिया जाता है । आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन ले सकते हैं । आप इस एप पर ट्रस्ट कर सकते है ओर अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है । लेकिन आपको एक चीज का विशेष ध्यान देना पड़ेगा ओर वो यह है लोन अमाउन्ट आपको इतना ही लोन लेना चाहिए जितना आप बहुत आसानी से लोन का भुक्तन कर पाए ।
क्योंकि बाद मे ये बहुत परेशानी कर सकती है इसलिए जब भी आप लोग लोन लें तो इस बात का विशेष ध्यान दें ताकि बाद मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ।
- Baroda up bank balance check number (1 मिनट में जाने अपने फ़ोन से)(बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर)
- Sonu Sood mobile number -100% TRUSTED सोनू सूद का मोबाइल नंबर,व्हाट्सएप नंबर 2022
- Ravindra Jadeja mobile number – 100% TRUSTED रविंद्र जडेजा का मोबाइल नंबर)
MoneyTap App loan me rate of interest?( मनीटेप एप लोन पर कितना ब्याज लगता है)
Money Tap App पर 13 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ आपको लोन मिलता है । 13 प्रतिशत की ब्याज दर Money Tap App पर Starting ब्याज दर है आपको अधिकतम 36 प्रतिशत ब्याज दर के साथ भी लोन मिल सकता है । लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, ब्याज, अन्य लोन आदि का आकलन करके लगाया जाता है ।
MoneyTap App se loan kitne time k liye milta hai? ( मनीटेप ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलता है?)
Money Tap App में आपको Repayment करने के लिए 3 महीने से 36 महीने तक का समय मिल जाता है. आप अपनी लोन राशि, अपने खर्चे और अपने आय के आधार पर Tenure रख सकते हैं. आप ऐसे Tenure को Select करें जिसमें आपको EMI देने पर ज्यादा Load नहीं पड़े ।
Money Tap App Loan Contact Details
Money Tap App से अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप निम्न प्रकार से Money Tap App टीम से Contact कर सकते हैं –
E-mail ID | hello@moneytap.com |
Website | https://www.moneytap.com/ |
Application | Money Tap App |
CO-FOUNDER | Kunal Varma , Anuj Kacker , Bala Parthasarathy |
toll-free number | 1800 121 9050 |
customer care department | hello@moneytap.com |
FAQ
MoneyTap ऐप से कितना लोन मिलेगा?
Money Tap App से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
मेरी सैलरी 15 हजार है क्या मैं Money Tap App से लोन ले सकता हूँ?
नहीं Money Tap App से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आय कम से कम 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए ।
Money Tap App से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
सारी Information को सबमिट करने के 4 से 5 मिनट बाद Pre Approval मिल जाता है लेकिन KYC को पूरा करने के बाद Final Approval में कुछ दिनों का समय भी लग सकता है ।
Money Tap App से संपर्क कैसे करें?
Money Tap App से संपर्क करने का सबसे अच्छा तरीका है आप hello@moneytap.com पर mail करें ।
अगर मैं लोन की पूरी राशि का उपयोग नहीं करता हूँ तो मुझे कितना ब्याज देना होगा?
Money Tap App आपसे उतनी ही राशि का ब्याज लेता है जितना कि आप इस्तेमाल करते हैं । अगर आप Money Tap App लोन का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको ब्याज भी नहीं देना पड़ता है ।
Conclusion( निष्कर्ष)
तो दोस्तों हमने आज इस आर्टिकल में जाना कि मनीटेप ऐप क्या है?मनीटेप ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं इसकी क्या क्या शर्ते हैं? और लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता है? और इसमें कितना लोन मिलता है और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त की तो दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में किसी भी तरह का जानकारी नहीं प्राप्त हुई हो तो उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं और हम हमेशा कोशिश करते हैं कि आपके समक्ष एक बेहतर आर्टिकल ला सकू तो दोस्तों इसी तरह का और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साइट पर जरूर पढ़ें।