CoinSwitch Kuber App Kya Hai – 50 रुपये का bitcoin पाएं फ्री में !

INTRODUCTION

CoinSwitch Kuber App Kya Hai : आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन रूपए कमाने का option तलाश रहे है ऐसे में क्रिप्टोकर्रेंसी भी एक ऐसा ही माध्यम है जिसके जरिये आप भी क्रिप्टोकर्रेंसी (cryptocurrency) को खरीद और बेचकर पैसे कमा सकते है। लेकिन अब बात ये आती है की आखिर क्रिप्टोकर्रेंसी खरीदें कहा से क्योंकि बहुत सारे ऐप है तो किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं।हमने बहुत मेहनत करके एक ऐप खोजा है जिस पर आप भरोसा कर सकते है और क्रिप्टोकर्रेंसी खरीद सकते है उस ऐप का नाम है। Coinswitch Kuber आज हम इसी ऐप के बारे में बात करेंगे की इस ऐप से क्रिप्टोकर्रेंसी कैसे ख़रीदे , coinswitch app se paise kaise kamaye आदि। 

CoinSwitch Kuber App Kya Hai (CoinSwitch कुबेर ऐप क्या है)

CoinSwitch Kuber App Kya Hai

CoinSwitch Kuber App Kya Hai: COINSWITCH KUBER एक भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज APP है यहाँ से आप सभी प्रकार की क्रिप्टोकर्रेंसी खरीद सकते है और साथ ही बेच भी सकते है। ये ऐप क्रिप्टोकर्रेंसी की लेनदेन को easy बनता है। यहाँ पर आप किसी भी तरह की क्रिप्टोकर्रेंसी में निवेश कर सकते है।

Coinswitch Kuber की स्थापना तीन भारतीय दोस्त आशीष सिंघल (CEO) , गोविंद सोनी (सीटीओ), और विमल सागर ने मिलकर किया था। ये कंपनी क्रिप्टोकर्रेंसी में बहुत अच्छा रिकॉर्ड बना रही है। इसने अब तक लगभग 5 बिलियन डॉलर का क्रिप्टोकर्रेंसी transaction कर चुकी है सबसे ज्यादा फायदे में चल रही है। 

कंपनीCoinSwitch Kuber 
संस्थापक (Founder)आशीष सिंघल (CEO) , गोविंद सोनी (सीटीओ), और विमल सागर
मुख्यालय (Headquarters)बेंगलुरु,इंडिया (Bangalore, India)
सर्विसेज (Services)Cryptocurrency Exchange
वेबसाइट (Website)www.coinswitch.co
CoinSwitch kuber app kya hai

CoinSwitch कुबेर ऐप में Registration कैसे करें

Coinswitch Kuber में एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में install करना होगा।

आप निचे देख सकते हैं आप को कैसे install करना है ताकि आपको 50 रुपये का bitcoin फ्री में मिल जाये।

Coinswitch कुबेर ऐप को डाउनलोड कैसे करे?

COINSWITCH KUBER APP को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के playstore में जाकर coinswitch कुबेर App लिखकर अच्छे से search करना होगा जब ऐप मिल जाए तो उसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में install करना होगा। 

COINSWITCH KUBER APP में फ्री BITCOIN कैसे पाएं –

COINSWITCH KUBER APP में फ्री BITCOIN पाने के लिए आप हमारे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके 24 घंटे के अंदर KYC कर लीजिये , फिर आपके वॉलेट में 50 रुपये का BITCOIN आ जायेगा।

डाउनलोड COINSWITCH KUBER APP

COINSWITCH KUBER APP में REGISTER कैसे करें –

  • STEP 1 – coinswitch कुबेर app को download करते ही और install करते ही उसे open करें।
  • STEP 2 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है दर्ज करने के बाद आपको एक ओटीपी आएगा जिससे आपको coinswitch कुबेर में एंटर करके next पर क्लिक कर देना है।
  • STEP 3 -अब आपको 4 संख्या का एक पिन सेट करना है।
  • STEP 4 – फिर उसे confirm करना है अब आपका अकाउंट create हो जायेगा।

अब profile में जाके बैंक details पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर सबमिट कर देना है।

अब आपको एक ओटीपी आएगा आपके ईमेल पर, उसे डाल कर next कर देना है।

Coinswitch कुबेर ऐप में KYC कैसे करें –

STEP 1 – coinswitch कुबेर ऐप में अकाउंट बनाने के बाद अब Profile के ऑप्शन पर click करे।

अब User Verification पर click करना है। 

अब आपके सामने KYC का पेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपको Basic verification, PAN card verification एंड Identity Card Verification करना होगा। 

Basic verification पर क्लिक करके आपको पैन कार्ड नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी डालनी है फिर verify पर क्लिक करना है उसके बाद आपके ईमेल पे ओटीपी आएगा उसे डाल कर next कर देना है। 

PAN card verification पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड (PAN card) का आगे का और पीछे का फोटो submit करना है। 

अब आपको Identity Card Verification पर क्लिक करना है और आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक choose करना है। और उसका front और back का फोटो और खुद का एक सेल्फी फोटो अपलोड करके सबमिट कर देना है। 

ये सब करने के 10 से 20 मिनट बाद आपका KYC पूरा हो जायेगा। 

coinswitch कुबेर ऐप से पैसे कैसे कमाए ? coinswitch app se paise kaise kamaye

coinswitch app se paise kaise kamaye – आप क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीद के और फिर उसे सही समय पर  बेच कर पैसे कमा सकते है। लेकिन है कोई भी क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर ले की मार्किट में उस क्रिप्टोकोर्रेंसी का क्या स्टेटस है मतलब की उसे कितना फायदा हो सकता  है या उसे लेने में कितना रिस्क है। 

DISCLAIMER – ये कोई FINANCIAL ADVICE नहीं है, ग्राहक कृपया अपना दिमाग लगाके ही CRYPTOCURRENCY में TRADE करें। इसमें FINANCIAL रिस्क शामिल है।

अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप क्रिप्टोकोर्रेंसी से पैसे कमा सकेंगे। 

PORTFOLIO EXAMPLE –

Coinswitch कुबेर ऐप में रजिस्ट्रेशन और KYC पूरा करते ही आपको कुछ पैसे मिलते है। 

coinswitch कुबेर ऐप आपको refer के द्वारा भी पैसे कमाने का मौका देता है। मतलब की अगर आपके द्वारा कोई दूसरा बंदा coinswitch कुबेर ऐप में अकाउंट बनता है तो इसपर भी आपको कुछ पैसे मिलेंगे। 

coinswitch कुबेर ऐप से क्रिप्टोकर्रेंसी कैसे ख़रीदे?

coinswitch कुबेर ऐप से क्रिप्टोकर्रेंसी खरीदी के लिए आपके coinswitch कुबेर ऐप के अकाउंट या wallet  में रुपए होने चाहिए। 

अगर अकाउंट में रुपए नहीं है तो सबसे पहले अपने coinswitch अकाउंट में रुपए deposit कीजिये और फिर क्रिप्टोकर्रेंसी खरीदिये। 

उदहारण के लिए, मान लीजिये आपको 1000 रूपए तक की Bitcoin ख़रीदिनी है तो पहले आपको “Deposit INR “ पर जाकर 1000 रुपए add करना है। फिर वापस आकर bitcoin पर क्लिक करके अमाउंट डाल कर bitcoin  खरीद लेना है। 

 CoinSwitch Kuber इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी :

CoinSwitch कुबेर फीचर्स –

  • इस एप को use करना बहुत आसान है जो की ये user friendly है।  
  • coinswitch kuber app पर आप KYC बेहद आसानी से पूरी कर सकते है। 
  • इस ऐप का उपयोग करके आप कोई भी क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीद व बेच सकते है वो भी बिना किसी झंझट के।
  • अगर आपको ऐसा लगता है की coinswitch से क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदना के लिए ज्यादा रूपए चाहिए। तो मै आपको बता दू की ऐसा नहीं है, आप सिर्फ 100 रुपए से भी cryptocurrency खरीद सकते है।
  • coinswitch कुबेर ऐप से क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदने के लिए कोई अन्य चार्ज नहीं देना पड़ता (0% brokerage)।
  • इस ऐप के जरिये आप चाहे तो जब चाहे अपने कमाए रुपए अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।

हमने और एक CYPTOCURRENCY EXCHANGE PLATFORM – “ WAZIRX ” के बारे में बताया है, आप उसे भी पढ़ सकते हैं।

CoinSwitch Kuber App Kya Hai से जुड़े सवाल जवाब

Coinswitch कुबेर ऐप से bitcoin क्रिप्टोकर्रेंसी किस तरीके से ख़रीदे?

coinswitch कुबेर ऐप से बिटकॉइन खरीदने के लिए ऐप में जाके Bitcoin  पर क्लिक करके अमाउंट डालनी है। और उसके बाद preview buy पर क्लिक करके चेक कर लेना है की आपको कितने बिटकॉइन मिल रहे है, फिर buy now पर क्लिक करके खरीद लेना है।

क्या coinswitch कुबेर ऐप से cryptocurrency खरीदना safe है?

हाँ, ये बिलकुल safe और secure app है। आप इससे कमाए हुए रुपए को भी तुरंत अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।

आखिरी बातें :

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा CoinSwitch Kuber App Kya Hai, CoinSwitch कुबेर ऐप क्या है। अगर आपको आपका जवाब मिल comment करके जरूर बताएं।

और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “CoinSwitch Kuber App Kya Hai – 50 रुपये का bitcoin पाएं फ्री में !”

  1. धन्यवाद बेहतरीन जानकारी के लिए ,coin switch kuber में खुद को रजिस्टर करने की पूरी जानकारी के लिए।

    Reply

Leave a Comment